Home ताज़ा गहने बेचकर पति की हत्या की सुपारी दी, पत्नी और उसका प्रेमी...

गहने बेचकर पति की हत्या की सुपारी दी, पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार…

 

IMG 20240910 224119 Jhalko Rajasthan

गहने बेचकर पति की हत्या की सुपारी दी, पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार…

झलकों राजस्थान – महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक व्यक्ति को पति की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी। लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामला बालोतरा जिले के जसोल थाने का है। बालोतरा डीएसपी मनीषा गुर्जर ने बताया कि सोमवार को जिला डीएसटी टीम से सूचना मिली- सिवाना निवासी सुरेश पुरी की पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी है। इसके लिए आरोपी हत्या करने के लिए जसोल फाटा के पास एकत्रित हुए हैं। जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे जसोल थाना पुलिस और स्पेशल टीम जसोल फाटा के पास पहुंची। जहां पुलिस ने बबूल की झाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरेश पुरी की हत्या की साजिश रचने वाले हनुमान पुरी, उसके साथी अरविंद उर्फ ​​देवाराम, सुरेश कुमार, अशोक कुमार को हिरासत में लिया।

गहने बेचकर 5 लाख रुपए का किया इंतजाम पुलिस ने बताया- आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सिवाना निवासी कोमल अपने प्रेमी हनुमान पुरी के साथ जिंदगी गुजारना चाहती थी। लेकिन उसका पति सुरेश पुरी इसमें बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर कोमल के जेवर बेचकर 5 लाख रुपए का इंतजाम किया और सुरेश पुरी की हत्या की साजिश रची। प्रेमी हनुमान पुरी ने अपने दोस्त अरविंद सुरेश और अशोक कुमार से संपर्क किया।

टवेरा गाड़ी से मारी टक्कर, सुरेश कुमार को आई थी चोट

थानाधिकारी इन्द्रसिंह ने बताया कि 25 अगस्त को कोमल अपने पति सुरेश को घरेलू सामान खरीदने के बहाने बाइक पर बालोतरा लेकर आई। बालोतरा से खरीदारी कर घर जाते समय कोमल ने योजनानुसार बारिश का बहाना बनाकर बस में सवार होकर पति को बाइक पर विदा किया। इसके बाद कोमल ने अपने प्रेमी हनुमान पुरी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों ने सुरेश पुरी की बाइक का पीछा किया और ब्रह्माजी मंदिर के पास सुनसान जगह देखकर अपनी टवेरा गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश पुरी उछलकर दूर जा गिरे। जिससे उनके सिर में मामूली चोट आई। इस दौरान आरोपियों ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कोमल और सुरेश की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। हनुमान और कोमल के बीच 2 साल से प्रेम संबंध थे। सुरेश सिवाना में ई-मित्र संचालक है। 50 पुलिस ने सिवाना निवासी सुरेश पुरी की हत्या के प्रयास के आरोप में हनुमान पुरी निवासी जसोल, अरविंद उर्फ ​​देवाराम निवासी जसोल, अशोक कुमार निवासी जसोल, कोमल निवासी सिवाना को गिरफ्तार किया है।

Like this:

Like Loading…Related

Jhalko Rajasthan