Home आपणो राजस्थान राजस्थान सियासत: वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकी पार्टी! किया चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान सियासत: वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकी पार्टी! किया चौंकाने वाला खुलासा

0
राजस्थान सियासत: वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकी पार्टी! किया चौंकाने वाला खुलासा
वसुंधरा राजे
राजस्थान सियासत: वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकी पार्टी! किया चौंकाने वाला खुलासा 1

 जयपुर. Jhalko Rajasthan-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले दो दिनों में उन्होंने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. राजे ने बुधवार को झालावाड़ में बीजेपी की सदस्यता ली और कहा कि अगर आपमें धैर्य है तो आप अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. राजे ने कहा कि उन्हें जयपुर में सदस्यता लेने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने तय किया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूंगी.

राजे ने कहा, ’21 अक्टूबर 1951 को शुरू हुआ जनसंघ के रूप में हमारी विचारधारा का कारवां आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है. ये हमारे कार्यकर्ताओं की वजह से हुआ. ऐसा कार्यकर्ताओं के धैर्य के कारण हुआ.

उन्होंने कहा कि धैर्य बनाए रखा जाए तो मंजिल जरूर मिलेगी। राजे ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता धैर्य रखें तो बीजेपी आज इस मुकाम पर है. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं बल्कि संगठन सर्वोपरि है। वह अपने लिए नहीं बल्कि संगठन के लिए जीते हैं।

इससे पहले राजे ने बिना किसी का नाम लिए मंगलवार को बिड़ला सभागार में सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग पीतल की लौंग पाकर भी खुद को सुनार समझने लगते हैं. राजे ने कहा, ‘आप भले ही आसमान छूने की ख्वाहिश रखें, लेकिन अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें।’

कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत, एनआईए साबित नहीं कर पाई लोकेशन

राजे ने माथुर की तारीफ करते हुए कहा, ‘ओम माथुर चाहे कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाएं, उनके पैर हमेशा जमीन पर ही रहते हैं, यही कारण है कि उनके प्रशंसक असंख्य हैं। वरना कई लोगों को अगर पीतल की एक लौंग मिल जाए तो वे खुद को सुनार समझने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को माथुर से सीखना चाहिए कि ‘आप भले ही आसमान छूने की ख्वाहिश रखें, लेकिन अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें.’

मामले में वसुंधरा राजे के बयान के बाद कांग्रेस ने हमला बोला है.
वसुंधरा राजे के बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वसुन्धरा राजे के बयान ने राज्य सरकार को आईना दिखाया है और वसुन्धरा राजे ने यह साबित भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि आपने कोई सोने की लौंग नहीं पहनी है. 9 महीने से पीतल की लौंग पहन रही हूं। खाचरियावास ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा के बयान से साबित हो गया है कि जनता दो पार्टियों में बंटी हुई है.

Tags: Rajasthan news, Rajasthan Politics, Vasundhara raje,Jhalko Rajasthan

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 19:37 IST

Read More News-
@Jhalko Rajasthan