Home आपणो राजस्थान यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी,...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट 1

भीलवाड़ा: Jhalko Rajasthan-अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेल खंड पर धौलपुर और हेतमपुर स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने वाला है, इस दौरान कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द भी किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि धौलपुर-हेतमपुर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें।

रेल सेवाएं प्रभावित
तकनीकी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी यात्रा योजना में बदलाव कर लें और ट्रेनों के नए शेड्यूल के बारे में जानकारी ले लें.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर रेल सेवा दिनांक 07 सितम्बर 24 से 17.09.24 तक (11 ट्रिप) खजुराहो के स्थान पर आगरा कैंट से संचालित होगी। यह रेल सेवा खजुराहो-आगरा कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो 06 सितम्बर 24, 07 सितम्बर 24, 10 सितम्बर 24, 13 सितम्बर 24 एवं 14 सितम्बर 24 को (05 ट्रिप) साबरमती से प्रस्थान करेगी, आगरा कैन्ट स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेल सेवा आगरा कैंट-ग्वालियर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 22547, ग्वालियर-साबरमती रेल सेवा 07 सितम्बर 24, 08 सितम्बर 24, 11 सितम्बर 24, 14 सितम्बर 24 एवं 15 सितम्बर 24 तक (05 ट्रिप) ग्वालियर के स्थान पर आगरा कैंट से संचालित होगी। इसका मतलब यह है कि यह रेल सेवा ग्वालियर-आगरा कैंट स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो रेलसेवा, जो दिनांक 05.सितम्बर.2024 से 15.सितम्बर.24 तक (11 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी, आगरा कैन्ट स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेल सेवा आगरा कैंट-खजुराहो स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

यह भी पड़े- युवा सांवरमल सोनी बने हिन्दू क्रांति सेना के तहसील अध्यक्ष, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की पूरी खबर

Tags: Bhilwara news, Jhalko Rajasthan, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:30 IST

Read More News-
@Jhalko Rajasthan