Home ताज़ा अब बीकानेर के प्रसिद्ध कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत दत्त मेहता धन्वंतरि हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ में देंगे सेवाएं, पढ़ें खबर…

अब बीकानेर के प्रसिद्ध कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत दत्त मेहता धन्वंतरि हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ में देंगे सेवाएं, पढ़ें खबर…

0
अब बीकानेर के प्रसिद्ध कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत दत्त मेहता धन्वंतरि हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ में देंगे सेवाएं, पढ़ें खबर…

 

IMG 20240901 075652 Jhalko Rajasthan

अब बीकानेर के प्रसिद्ध कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत दत्त मेहता धन्वंतरि हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ में देंगे सेवाएं, पढ़ें खबर…

jhalko rajasthan– बीकानेर के प्रसिद्ध कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत दत्त मेहता अब श्री डूंगरगढ़ के रोगियों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने हाई स्कूल रोड स्थित धन्वंतरि हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है. व्यवस्थापक मांगीलाल सारण एवं हरिओम तावणिया ने बताया कि डॉ. मेहता अब प्रत्येक माह के तीन रविवार को अपनी सेवाएं देंगे।

अग्रिम पंजीकरण के लिए 01565222280 पर संपर्क करें। रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां मरीज देखे जाएंगे। डॉ. मेहता कान, नाक और गले से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज करेंगे, जिसमें एंडोस्कोपी के जरिए जांच और इलाज की सुविधा भी शामिल होगी। वे कान दर्द, कान बजना, सुनने की हानि और टिनिटस जैसी समस्याओं का इलाज करेंगे। इसके अलावा नाक बंद होना, नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, सर्दी, साइनस, नाक से खून आना और एलर्जी जैसी समस्याओं के लिए भी विशेष उपचार उपलब्ध होगा।

गले से संबंधित रोग जैसे गले का दर्द, टॉन्सिल, एडेनोइड, गले की गांठ जैसे थायरॉयड और पैरोटिड का भी इलाज किया जाएगा। आवाज संबंधी समस्याओं जैसे आवाज में बदलाव, आवाज का भारीपन या पतलापन आदि के इलाज के लिए भी डॉ. मेहता की सेवाएं ली जा सकती हैं। इसके अलावा सिरदर्द, माइग्रेन, चेहरे में दर्द और लगातार चक्कर आने जैसी समस्याओं के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। धन्वंतरि हॉस्पिटल में डॉ. मेहता के उपलब्ध होने से श्री डूंगरगढ़ के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

IMG 20240901 WA0007 1 Jhalko Rajasthan

Like this:

Like Loading…

Related


Jhalko Rajasthan