Home आपणो राजस्थान Rajasthan News: ट्रिपल फ्यूल सरचार्ज से उड़ेगा राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूज, समझें पूरा गणित

Rajasthan News: ट्रिपल फ्यूल सरचार्ज से उड़ेगा राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूज, समझें पूरा गणित

0
Rajasthan News: ट्रिपल फ्यूल सरचार्ज से उड़ेगा राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूज, समझें पूरा गणित
Rajasthan News: ट्रिपल फ्यूल सरचार्ज से उड़ेगा राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूज, समझें पूरा गणित 1

Rajasthan News जयपुर. राजस्थान में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर माह महंगाई का एक और बड़ा झटका देने जा रहा है. सितंबर में बिजली बिल में तीन तरह के फ्यूल सरचार्ज जुड़ेंगे. विद्युत नियामक आयोग के आदेश का हवाला देते हुए राजस्थान डिस्कॉम ने अपना नया आदेश जारी किया है. हालांकि, 200 यूनिट तक खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर इस नए सरचार्ज का बोझ नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों पर असर पड़ेगा.

नए आदेश के मुताबिक सितंबर महीने में बिजली बिल में बेस फ्यूल सरचार्ज 54 पैसे से बढ़ाकर 57 पैसे कर दिया गया है. इसमें 3 पैसे यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. औसत बिजली खरीद लागत 4.24 रुपये के हिसाब से बेस फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया है. डिस्कॉम फ्यूल सरचार्ज के जरिए करीब पांच हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. पिछले साल का बकाया फ्यूल सरचार्ज करीब 4400 करोड़ रुपये वसूलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

ये है तीन गुना सरचार्ज का गणित

अब आदेश के तहत पहली वसूली के तौर पर बेस फ्यूल सरचार्ज 54 पैसे से बढ़ाकर 57 पैसे कर दिया गया है. दूसरी वसूली वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए 1.33 रुपये के बकाया ईंधन अधिभार पर होगी। इसके अलावा तीसरी वसूली 2023-24 की पहली तिमाही के लिए 90 पैसे के बकाया ईंधन सरचार्ज की है। हालांकि उपभोक्ताओं पर बोझ को देखते हुए इसे 13 पैसे प्रति यूनिट वसूलने के आदेश दिए गए हैं.

अगले तीन वर्षों के बिलों में समान रूप से लिया जाएगा

हालांकि, कृषि उपभोक्ताओं और 200 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे अधिक बिजली का उपयोग करने वाला उपभोक्ता महंगाई की चक्की में पिसेगा। यह सरचार्ज उपभोक्ता से साल भर में खपत की गई औसत यूनिट बिजली के आधार पर वसूला जाएगा। यह बकाया राशि अगले तीन साल के बिलों में बराबर-बराबर ली जाएगी।

सरचार्ज को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा

कांग्रेस ने तीन गुना फ्यूल सरचार्ज को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. कांग्रेस के मुताबिक, भजनलाल सरकार आम लोगों को राहत देने के बजाय बिजली बिलों में ईंधन शुल्क के नाम पर उनकी जेब पर सेंध लगा रही है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस को उसके पिछले कार्यकाल की याद दिलाई है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Electricity Bills, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:40 IST

Read More News-
@Jhalko Rajasthan