बिकानेर और जयपुर के चर्चित डॉक्टरों के खिलाफ एक मासूम बच्ची हेजल खत्री की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची के पिता जगदीश चंद्र खत्री ने आरोप लगाया कि इलाज में घोर लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी ढाई साल की बेटी की जान चली गई।
पिता ने बताया कि शुरुआती तौर पर बच्ची को हल्का बुखार और यूरिन इन्फेक्शन था। बीकानेर के डॉक्टर गौरव गूंबर ने डराते हुए बच्ची को जयपुर रेफर किया और वहां डॉक्टर अंकित मंगला और डॉ. प्रियंका मित्तल के संपर्क में लाया गया। जयपुर में बच्ची को कई भारी रेडिएशन और एनेस्थीसिया वाले टेस्ट कराए गए, फिर 22 तारीख को उसका ऑपरेशन किया गया।

पिता का आरोप है कि डॉक्टरों ने “आधे घंटे” का बताया गया ऑपरेशन चार घंटे तक खींचा। ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट में स्टंट डालने और लगभग 200 टांके लगाने की जानकारी भी बिना अनुमति के दी गई।
डिस्चार्ज के बाद बच्ची को लगातार तेज बुखार और पेट दर्द होता रहा। इलाज के लिए बच्ची को फिर बीकानेर और जयपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति और बिगड़ती चली गई। 19 तारीख को जयपुर के अस्पताल में बच्ची को एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसका पूरा निचला शरीर नीला पड़ गया। पिता ने आरोप लगाया कि इस गंभीर हालत में भी डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया। दो घंटे तक कोई डॉक्टर बच्ची को देखने नहीं आया।
जब बच्ची की हालत और बिगड़ी तो डॉक्टरों ने परिवार से कहा कि “यहां कोई ट्रीटमेंट संभव नहीं है”, और उन्हें बच्ची को कहीं और ले जाने के लिए मजबूर किया गया। बच्ची के पिता का आरोप है कि डेढ़ महीने तक लगातार जयपुर-बिकानेर के डॉक्टरों पर भरोसा करने के बावजूद उनकी मासूम बेटी की जान नहीं बचाई जा सकी।
फिलहाल, हेजल खत्री की मौत के मामले में डॉक्टर गौरव गूंबर, डॉ. अंकित मंगला और डॉ. प्रियंका मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- MP से शादी कर राजस्थान लौट रही बारात में हुआ दर्दनाक हादसा, खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदला
- Bikaner के होनहार बेटे ने IIT प्रवेश परीक्षा में पाई टॉप रैंक, बताया सफलता का सीक्रेट रूटीन
- देश पर शहीद हुआ चूरू का लाल, 14 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, पूरे गांव में छाया मातम
- चूरू में जनसमस्याओं को लेकर राहुल कस्वां और रफीक मंडेलिया का बड़ा एक्शन, जानिए पूरी खबर
- राजस्थान के शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने की कोशिश: लिफाफे में मिली रकम से मचा हड़कंप