चूरू में अचानक मौसम बदला, ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान
चूरू जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और भारी ओलावृष्टि हुई। आसमान से गिरे ओलों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। भानीपुरा थाना क्षेत्र के रासर परान सहित आसपास के कई गांवों में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं।

फसलें पूरी तरह नष्ट, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
रासर परान के किसान विष्णु पारिक ने बताया कि इस समय उनकी फसलें पकने की स्थिति में थीं, लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह नष्ट हो गईं। किसानों ने सरसों, गेहूं, इसबगोल, मेथी और चने की बुवाई कर रखी थी, जो अब बर्बाद हो चुकी हैं।
पिछले वर्षों में भी हो चुकी है ओलावृष्टि
स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इस समय ओलावृष्टि होती रही है, जिससे हर बार भारी नुकसान होता है। किसानों की मांग है कि प्रशासन तुरंत पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा ले और उचित मुआवजा दिया जाए।
जिला कलेक्टर ने की नुकसान की सूचना देने की अपील
चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने किसानों से अपील की है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना तहसील क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि पटवारी, आईएलआर और तहसीलदार को फसल के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।
फसल गिरदावरी कार्य हुआ शुरू
फसल रवि संवत 2021 की गिरदावरी का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है। यह सर्वे पटवारी एवं सर्वेयर द्वारा किया जा रहा है, जिससे नुकसान का सही आकलन कर किसानों को राहत दी जा सके।
प्रशासन से किसानों की अपील
किसानों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि वे ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा जारी करें। इससे किसानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सकेगी।
झालको राजस्थान की टीम आपको मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देती रहेगी। अधिक जानकारी और ताज़ा ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट विज़िट करते रहें।