बीकानेर, राजस्थान।
बीकानेर जिले के हददा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें तीन सदस्यों को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने बीकानेर SP कार्यालय के बाहर खाट डालकर धरना शुरू कर दिया।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके मामा पक्ष ने धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवाई और फिर मकान खाली करवाने की धमकियां देने लगे। एक दिन योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया गया। हमला इतना भयावह था कि लोहे की सरियों और धारदार हथियारों से परिवार के पुरुष सदस्यों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया।
पीड़ित का आरोप है कि, “मैं बाहर चौकी पर बैठा था तभी अचानक पांच गाड़ियों में भरकर 13-14 लोग आए और मेरे बेटों पर हमला कर दिया। उन्होंने मेरी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ने की कोशिश की। मेरे लड़के रमेश और शिव पर सरियों व हथौड़ों से वार किए गए। पुलिस को फोन करने के बाद भी वह डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची, जबकि थाना सिर्फ 12 किलोमीटर दूर था।”
पीड़ित ने बताया कि जमीन उसकी ननिहाल की थी, जहां वह 50 साल से रह रहा था। मामा ने पहले मकान निर्माण की अनुमति दी और बाद में दावा कर दिया कि जमीन अब उनकी है। एक अनपढ़ महिला—माता राम—से धोखे से अंगूठा लगवाकर ज़मीन का हस्तांतरण करवा लिया गया।
पीड़ित ने कहा, “हम तीन ही सदस्य थे परिवार में और तीनों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने FIR में सिर्फ चार नाम ही लिखे जबकि हम 13–14 आरोपियों को पहचानते हैं। मेरा बयान तक नहीं लिया गया। हददा थाना पूरी तरह बिक चुका है।”
प्रभावित परिवार ने SP कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मांग की कि सभी आरोपियों के नाम FIR में जोड़े जाएं और हददा थाने को निष्पक्ष जांच से बाहर रखा जाए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने SP साहब से अर्जी लगाई है, जिस पर उन्हें निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
क्या है पीड़ित की मांग?
- सभी 13-14 आरोपियों के नाम FIR में जोड़े जाएं।
- हददा थाने से जांच हटाकर किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए।
- पीड़ित का बयान दर्ज किया जाए और उसके अनुसार कार्रवाई हो।
- मुख्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
फिलहाल, पीड़ित धरने पर बैठे हैं और न्याय मिलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
झलको राजस्थान इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे की अपडेट्स जल्द साझा की जाएंगी।

- चूरू में युवाओं का अनोखा विरोध: पेट के बल लेटकर पहुंचे कलेक्टर के पास
- चोमू में भाजपा ने घोषित की नई जिला कार्यकारिणी, रामलाल शर्मा ने क्या कहा?
- सहकारिता दिवस 2025: सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को दी सौगातें
- बीकानेर: बंद घर में पूर्व फौजी और पत्नी की संदिग्ध हत्या, बेटे ने जताया किराएदार पर शक
- एडिटेड वीडियो वायरल करने पर बोली साध्वी – “मैं कमजोर नहीं हूं, जिसने किया वो सजा पाएगा”