Home ताज़ा शाम को दुकान मंगल करने के बाद घर लौटते युवक पर हमला.....

शाम को दुकान मंगल करने के बाद घर लौटते युवक पर हमला.. देखे पूरी खबर….

 Home Internet शाम को दुकान मंगल करने क बाद घर लौटते युवक पर हमला..आरोपी फरार

IMG 20240916 222150 Jhalko Rajasthan

शाम को दुकान मंगल करने क बाद घर लौटते युवक पर हमला..

झलकों राजस्थान – जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त अपनी दुकान बंद कर गांव लौट रहा था। उसके गांव के ही तीन जनों व अन्य ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। युवक से तीन लाख से अधिक रुपए भी छीन लिए गए। घायल युवक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। गांव लाखनसर निवासी सुल्ताननाथ पुत्र रावतनाथ सिद्ध ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पुत्र भागीरथनाथ की श्रीडूंगरगढ़ में पेस्टीसाइड की दुकान है। वह रोजाना गांव आता-जाता है। रविवार को वह दुकान बंद कर शाम करीब साढ़े छह बजे श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर उदासर होते हुए सुरजनसर के बीच तालाब के पास पहुंचा, जहां उसकी बाइक को एक ब्रेजा कार व दो मोटरसाइकिल सवारों ने रोक लिया और घेर लिया। लाखनसर निवासी राजूनाथ, मूलनाथ, रामप्रताप, बीकमसरा सरदारशहर निवासी गिरधारी नाथ व ओम नाथ, जोगलिया सुजानगढ़ निवासी रामनिवास, लिखमदेसर निवासी श्याम नाथ व कार व बाइक पर सवार तीन-चार अन्य लोगों ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र भागीरथ नाथ के हाथ-पैर तोड़ दिए तथा हाथ का चांदी का कड़ा, बैग से तीन लाख सात हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज छीन लिए। आरोपियों ने घायल को मरा समझकर परिवादी के घर के सामने फेंक दिया और चले गए। परिजन घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Like this:

Like Loading…


!function(f,b,e,v,n,t,s){if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};if(!f._fbq)f._fbq=n;
n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,
document,’script’,’https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js?v=next’);

Jhalko Rajasthan