Home आपणो राजस्थान राजस्थान IAS ट्रांसफर: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पोस्टिंग

राजस्थान IAS ट्रांसफर: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पोस्टिंग

0
राजस्थान IAS ट्रांसफर: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पोस्टिंग
भजनलाल सरकार
राजस्थान IAS ट्रांसफर: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पोस्टिंग 1
image 10 Jhalko Rajasthan

 जयपुर. Jhalko Rajasthan-राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए गुरुवार रात 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें कई बड़े पदों पर आमूल-चूल बदलाव किए गए हैं. 20 आईएएस अधिकारियों को अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों का भी प्रभार दिया गया है. कई अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में भी रखा गया है. भजनलाल सरकार की इस प्रशासनिक सर्जरी में सीनियर से लेकर जूनियर आईएएस अधिकारी तक शामिल हैं.

image 11 Jhalko Rajasthan
राजस्थान IAS ट्रांसफर: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पोस्टिंग 2

राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, आईएएस रवि जैन को शासन सचिव, पर्यटन विभाग, डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन, रवि कुमार सुरपुर को शासन सचिव, पर्यटन विभाग नियुक्त किया गया है. सचिव, पर्यटन विभाग। वित्त (राजस्व) विभाग की सचिव आरुषि मलिक को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. जोगाराम को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन कैबिनेट सचिवालय, पी. रमेश को शासन सचिव, देवस्थान विभाग तथा आरती डोगरा को अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर एवं प्रबंध निदेशक जेवीवीएनएल के पद पर नियुक्त किया गया है.

आनंदी बनीं जेडीए कमिश्नर-
इसी तरह आनंदी को आयुक्त जेडीए जयपुर, शुचि त्यागी को शासन सचिव परिवहन विभाग, राजन विशाल को शासन सचिव कृषि एवं उद्यान एवं पंचायती राज, अर्चना सिंह को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महेंद्र सोनी को शासन सचिव बनाया गया है. शासन सचिव बनाये गये। शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग बनाया गया है। , विजयपाल सिंह को आयुक्त पर्यटन विभाग और शैली किशनानी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम आरआईपीए की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी होंगे जयपुर के कलेक्टर

इनके अलावा सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक आरटीडीसी, रश्मी गुप्ता को संभागीय आयुक्त जयपुर, कुमार पाल गौतम को निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार बनाया गया है. . आयोग, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. जीतेन्द्र कुमार। सोनी को जिला कलक्टर जयपुर, इन्द्रजीत सिंह को प्रबंध निदेशक रीको तथा कन्हैयालाल स्वामी को विशिष्ट सचिव गृह विभाग नियुक्त किया गया है।

शुभ्रा सिंह होंगी रोडवेज विभाग के अध्यक्ष
आईएएस शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग नियुक्त किया गया है, भास्कर ए सावंत को प्रमुख सचिव सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग नियुक्त किया गया है, अश्विनी भगत को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग नियुक्त किया गया है . मामले एवं वक्फ विभाग.राजेश कुमार यादव को स्वायत्त शासन विभाग का प्रमुख सचिव, हेमन्त कुमार गेरा को राजस्व मंडल का अध्यक्ष और गायत्री ए.राठौड़ को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

वैभव गालरिया को बनाया जायेगा प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग

लोकबंधु को लगाया अजमेर का जिला कलेक्टर

ओमप्रकाश बैरवा होंगे आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग

टीना डाबी बनीं बाड़मेर जिले की कलेक्टर

डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जिला कलक्टर जालोर का बनाया गया

आशीष मोदी को सौंपी गई है चूरू जिला कलक्टर की जिम्मेदारी

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Jhalko Rajasthan

FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 06:53 IST

Read More News-
@Jhalko Rajasthan