Home आपणो राजस्थान कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत, एनआईए साबित नहीं कर पाई लोकेशन

कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत, एनआईए साबित नहीं कर पाई लोकेशन

0
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत, एनआईए साबित नहीं कर पाई लोकेशन
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत, एनआईए साबित नहीं कर पाई लोकेशन 1

 उदयपुर. Jhalko Rajasthan | राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या का मामला पूरे देश में फैल गया था. दो साल पहले 2022 में हुए इस नरसंहार ने बड़े दंगों का रूप ले लिया था. उदयपुर और राजस्थान के अन्य शहरों में खूब बवाल हुआ.

अब इस हत्याकांड में शामिल आरोपी मोहम्मद जावेद को कोर्ट ने जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अलग फैसला सुनाया. जिसमें कोर्ट ने कहा कि एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने कॉल डिटेल के आधार पर ही गिरफ्तारी की है. लेकिन जावेद की लोकेशन साबित नहीं हो सकी.

कुल 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया
आपको बता दें कि दो साल पहले 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड ने पूरे देश को सन्न कर दिया था. इस मामले को लेकर कई दंगे भी देखने को मिले थे. मामले पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

इन आरोपियों में मोहम्मद जावेद का नाम भी शामिल था. इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद जावेद और फरहाद मोहम्मद उर्फ ​​बबला को 2023 में गिरफ्तार किया गया था. अब सोमवार को कोर्ट ने मोहम्मद जावेद को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत भी दे दी है. इसके अलावा इस हत्याकांड का एक अन्य मुख्य आरोपी फरहाद मोहम्मद पहले से ही जमानत पर है.

फरहाद कोई आदतन अपराधी नहीं है
आपको बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपी फरहाद के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील देते हुए कहा था कि फरहाद आदतन अपराधी नहीं है. इससे पहले फरहाद पर कोई गंभीर आरोप नहीं लगे थे. अब एक बार फिर ये मामला सुर्खियां बटोरने लगा है. आरोपी मोहम्मद जावेद की जमानत के बाद एक बार फिर लोगों का ध्यान इस केस की ओर गया है. पिछले 2 साल पहले उदयपुर में हुई इस नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हत्या के बाद पूरा राजस्थान जलने लगा।

क्या कहा कन्हैयालाल के बेटे ने?

आरोपी जावेद को जमानत मिलने के बाद कन्हैयालाल साहू के बेटे यश साहू ने कहा कि अगर उनके पिता की हत्या के मामले में आरोपियों को इसी तरह जमानत मिलती रही तो उनका मनोबल बढ़ेगा. वह भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देगा। इससे पहले भी एक आरोपी को जमानत मिल चुकी है. यश ने कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता कि उसके पिता के मुख्य हत्यारों मोहम्मद गोश और रियाज को कब सजा मिलेगी. जबकि वह काफी समय से लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

यह भी पड़े- आसाराम को हाईकोर्ट से मिली अतिरिक्त राहत, डिवीजन बेंच ने पैरोल 5 दिन बढ़ाने की अर्जी स्वीकार की

Tags: Rajasthan news, Udaipur news,Jhalko Rajasthan

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:09 IST

Read More News-
@Jhalko Rajasthan