सिरोही: प्रदेश के 100 किसान हाईटेक खेती के गुर सीखने के लिए विदेश यात्रा पर जाएंगे. ज्ञान संवर्धन कार्यक्रम के तहत राज्य के दस कृषि प्रमंडलों से किसानों का चयन भ्रमण के लिए किया जायेगा. इसमें कृषि संभाग जालोर-सिरोही के 8 किसान शामिल होंगे। दौरे के लिए उन किसानों का चयन किया जाएगा जिन्होंने खेती और डेयरी में अपनी विशेष उपलब्धियों के लिए खुद को प्रतिष्ठित किया है। किसान स्वयं 10 सितंबर तक राजकिसान साथी पोर्टल पर चयन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
बागवानी आयुक्तालय, जयपुर ने कार्यक्रम के प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। उद्यान विभाग के उपनिदेशक हेमराज मीना ने बताया कि भ्रमण के दौरान किसान कम जमीन और कम पानी में पॉलीहाउस और ऑफ सीजन में बेहतर खेती और पशुपालन करने के तरीके सीखेंगे. हाल ही में राजस्थान के किसान तकनीकी प्रशिक्षण लेने के लिए इजराइल गए थे. किसानों का चयन ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
ये है चयन मानदंड
कृषि क्षेत्र चयन मानदंड – किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए, अपनी कृषि भूमि पर पिछले 10 वर्षों से लगातार खेती कर रहा हो, किसान द्वारा जिला-राज्य कृषि विभाग की आवश्यकतानुसार उच्च कृषि तकनीक अपनाई जानी चाहिए। हो लेवल पुरस्कार के लिए चयनित होना चाहिए, पिछले 10 वर्षों में किसान, पंचायती राज संस्था, सहकारी समिति, जल उपयोगकर्ता संघ, कृषि बाजार आदि में किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य रहा हो।किसान की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए, किसान के विरुद्ध पूर्व में संज्ञेय अपराध का कोई मामला लंबित नहीं होना चाहिए, उसके पास कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और किसान के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए।
ये डेयरी फार्मिंग और पशुपालन के मानक हैं।
किसान के पास वास्तव में कम से कम 20 गाय-भैंस या 10 ऊंट या 50 भेड़-बकरियों की डेयरी होनी चाहिए, पिछले 10 वर्षों से डेयरी या पशुपालन पेशे से जुड़ा होना चाहिए, उच्च पशुपालन-डेयरी तकनीक अपनानी चाहिए, संलग्न होना चाहिए कृषि में. काम में. किसान को पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन-डेयरी क्षेत्र में जिला-राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाना चाहिए अथवा किसान को अपने क्षेत्र में अग्रणी पशुपालक के रूप में जाना जाना चाहिए।
किसान पिछले 10 वर्षों में पंचायती राज संस्था, सहकारी समिति, जल उपयोगकर्ता संघ, कृषि बाजार आदि में किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो, किसान की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। पशुपालन के विरुद्ध कोई पूर्व संज्ञेय अपराध नहीं। मामला लंबित नहीं रहना चाहिए, किसान के पास कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और किसान के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए।
Tags: Jhalko Rajasthan, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 20:54 IST
Read More News-
@Jhalko Rajasthan